ज़मीं के नीचे धड़कता है कोई टूटा दिल, यूँ ही नहीं आते ये तेज़ जलज़ले।
एक नाम क्या लिखा तेरा साहिल की रेत पर, फिर उम्र भर लहरों से मेरी दुश्मनी हो गयी।
तुम्हारा और मेरा इश्क है ज़माने से कुछ जुदा एक तुम्हारी कहानी है लफ्जों से भरी एक मेरा किस्सा है ख़ामोशी से भरा।