Thursday, 27 December 2018

चुपचाप गुजार देंगे तेरे बिना भी ये जिंदगी..!
लोगों को सिखा देंगे मोहब्बत ऐसे भी होती है..!!

Saturday, 15 December 2018

#बूंद के भाग्य में है समंदर लिखा, #प्यास का भाग्य लेकिन है पानी नहीं..!
जिसको देखे बिना उम्र काट दी, उसको देखे बिना मौत आनी नहीं..!!

Saturday, 3 November 2018

हासिल करके तो हर कोई मोहब्बत  कर सकता है,
   बिना हासिल किए किसी को चाहना
   शायद सबके बस की बात नहीं ..!!

Wednesday, 17 October 2018

छोटे शहर के अखबार जैसा हूँ जनाब,
दिल से लिखता हूँ इसलिए कम बिकता हूँ.

Saturday, 8 September 2018

#पाना और #खोना तो  कीस्मत की बात है..
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है..!!

Monday, 6 August 2018

जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं साहिब,
हम नादान थे एक शाम की मुलाकात को जिंदगी समझ बैठे..!!

Saturday, 30 June 2018

मुलाकातें तो आज भी हो ही जाती है तुमसे 
मेरे ख्वाब किसी किस्मत के मोहताज नहीं...

Wednesday, 11 April 2018

सच्ची मोहब्बत में  #प्यार मिले न मिले,
लेकिन याद करने के लिए
एक #चेहरा जरुर मिल जाता है।।

Saturday, 10 March 2018

तजुर्बा एक ही काफी था, बयान करने के लिए।
मैंने देखा ही नही इश्क दुबारा कर के।।

Wednesday, 14 February 2018

आखिर किस फूल की निशानी देते तुझको,,
तू जुदा ही ऐसे मौसम मे हुआ,
जब दरख्तो के भी हाथ खाली थे।।

Saturday, 13 January 2018

जान जाती थी जिसके जाने से,,,,
मैंने उसका जाना भी देखा है।।